मिथिला के बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित करने के लिए केंद्र की एक नई पहल स्वागत योग्य:- डॉ किरण कुमारी झा
डॉ किरण कुमारी झा
मधुबनी
केंद्रीय बजट में मिथिला क्षेत्र का विशेष ख्याल रखा गया है जिससे मिथिला क्षेत्र में केंद्र सरकार के प्रति आस्था और विश्वास काफी बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष सह मधुबनी की वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ किरण कुमारी झा ने कहा है कि उत्तर बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र को बाढ़ से बचाव के लिए 11 हजार 5 सौ करोड़ रूपए की विशेष सहायता का प्रावधान बजट में किया गया है। जो ऐतिहासिक फसला है। बाढ़ मिथिला क्षेत्र के समग्र विकास में बाधा बनकर बरसों से खड़ा है। मिथिला के कई नेताओं ने संसद में बाढ की स्थायी निदान के लिए आवाज उठते रहे हैं ।पूर्व सांसद स्वर्गीय भोगेंद्र झा ने आज़ादी के बाद इसके लिए सप्तकोशी परियोजना और हाईडैम का प्रस्ताव दिया था। लेकिन तत्कालीन नेहरू सरकार की अदूरदर्शिता तथा असहयोग के कारण यह सफल नहीं हुआ और आजादी से अभी तक जल संसाधन विभाग और उस विभाग के सभी मंत्रियो के लिए यह मात्र लूट खसोट, कमाई का जरिया बनकर रह गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की भौगोलिक स्थिति और बाढ़ की समस्या को संज्ञान में आने के कारण वार्षिक बजट 2024 -25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मुद्दे पर देश की संसद ने पहली बार मिथिला के लिए बाढ़ को एक गम्भीर समस्या स्वीकार कर 11हजार 5 सौ करोड़ रूपए के सहायता की घोषणा की है जो 8 करोड़ मिथिलावादियों के लिए एक दिवास्वप्न पूरा होने की उम्मीद जग गई है। भाजपा नेत्री डॉ किरण कुमारी झा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिथिला वासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।