सुधांशु शेखर को विस सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाए जाने पर हर्ष :- बचनू मण्डल
![](https://www.theritanews.com/wp-content/uploads/2024/07/24MBN4.jpg)
गुलदस्ता देकर स्वागत करते
बेनीपट्टी
हरलाखी के जदयू विधायक सुधांशु शेखर को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाए जाने पर समर्थकों एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उक्त जानकारी जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल ने दी और बताया कि विधायक श्री शेखर आम आवाम के बीच अपनी मृदुल छवि एवं सहज सुलभ व्यक्तित्व के कारण खासे लोकप्रिय हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हें आदर्श युवा विधायक का खिताब प्रदान किया गया था तथा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक सुधांशु शेखर की प्रतिबद्धता तथा लोकप्रियता से प्रभावित होकर उन्हें बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल सचेतक मनोनीत किया है। सनद रहे कि विधायक श्री शेखर इससे पूर्व के कार्यकाल में भी सत्तारूढ़ दल का सचेतक रह चुके हैं और पुनः दुबारा बनाए गए हैं , जिससे उनके प्रगतिशील अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। विधायक सुधांशु शेखर को बधाई देने वालों में विधायक प्रतिनिधि सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल, जदयू नेता युगल किशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासु, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रमोद गुप्ता,रौशन नायक, रणवीर सिंह, अवधेश मिश्र, रामशंकर पासवान, शशिभूषण सिंह, संतोष चौधरी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा आदि प्रमुख हैं।