बिहार के विकास, युवाओं के रोजगार के साथ, देश बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर:-वेंकटेश चौधरी
वेंकटेश चौधरी
मधुबनी
प्रदेश भाजपा कार समिति सदस्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकटेश चौधरी ने केंद्रीय बजट पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहां की देश के लिए या ऐतिहासिक और बहुमूल्य बजट है जिसमें युवाओं के रोजगार, देश के आर्थिक विकास, उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण बजट है। उन्होंने कहा कि”भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। देश की आर्थिक प्रगति और सामाजिक कल्याण को नई दिशा देने का प्रयास करना है। इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जो निश्चित रूप से हमारे राज्य और देश को विकास के नए आयामों पर ले जाएंगे। वेंकटेश चौधरी ने कहा कि गरीबों, वंचितों और युवाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विकास और स्वरोजगार के अधिक अवसर प्रदान किए गए हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही, उद्योगों में महिला कामगारों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रोत्साहन दिया गया है, जो हमारे समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देगा और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगा। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में किए गए प्रावधान सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट दुरगामी सोच के साथ 2047 तक के विकसित भारत एवं अमृत काल को देखते हुए यह बजट पेश किया गया है। बिहार में एक्सप्रेस रेलवे का ऐलान कपड़े जूता चप्पल सस्ता बिहार में नए एयरपोर्ट खुलेंगे मेडिकल कॉलेज भरेंगे बिहार सिंचाई प्रोजेक्ट 11500 करोड़ बिहार में सड़कों के लिए 26000 हजार करोड़ नालंदा राजगीर में पर्यटन का विकास पुराने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं यूथ की नौकरी के लिए एक लाख करोड़ बिहार को सुपर पैकेज एक करोड़ घरों को मुफ्त सोलर लाइट इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां सस्ती सोना चांदी में कस्टम ड्यूटी घटा मोबाइल फोन चार्ज सस्ता कैंसर की दवा सस्ती सहित कई स्कीम इस बजट में पेश किया गया है। वेंकटेश चौधरी ने कहा कि खासकर बिहार के मिथिला क्षेत्र के लिए मिथिला के बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित करने के लिए केंद्र की एक नई पहल स्वागत योग्य है। उत्तर बिहार खासकर मिथिला क्षेत्र को बाढ़ से बचाव के लिए 11 हजार 5 सौ करोड़ रूपए की विशेष सहायता का प्रावधान बजट में किया गया है। जो ऐतिहासिक फसला है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की भौगोलिक स्थिति और बाढ़ की समस्या को संज्ञान में आने के कारण वार्षिक बजट 2024 -25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मुद्दे पर देश की संसद ने पहली बार मिथिला के लिए बाढ़ को एक गम्भीर समस्या स्वीकार कर 11हजार 5 सौ करोड़ रूपए के सहायता की घोषणा की है जो 8 करोड़ मिथिलावादियों के लिए एक दिवास्वप्न पूरा होने की उम्मीद जग गई है।