बिहार को विशेष राज्य के नाम पर दिया झुनझुना:-कृष्णकांत गुड्डू
कृष्णकांत गुड्डू
मधुबनी
बिहार कांग्रेस के पूर्व सचिव कृष्ण कांत झा गुड्डू ने कहा केंद्र सरकार ने बजट के नाम पर अपनी कुर्सी बचाने वाला बजट पेस किया है।बिहार को विशेष राज्य का वादा कर के फिर धोखा दिया है,भाजपा सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में लॉलीपॉप की घोषणा की है । इसे आप घुस भी कह सकते हैं ।मिडिल क्लास को दिया धोखा पुराने और नये स्लेब में धोखा उम्मीद पर कुठाराघात युवाओं के लिये घोषणा में जो आधि रेवड़ी वाँटने की बात कांग्रेस घोषणा पत्र की काँपी है।किसानों के लिये कोई राहत की बात नहीं ,अपने उद्धोगपति दोस्तों के लिये तोहफ़ों की झलक स्पष्ट दिखाई देता है।आख़ीर अल्पमत की सरकार को दूरदर्सी लोकप्रिय नेता राहुल गांधी जी द्वारा सुझाये निर्देशित कांग्रेस मैनिफेस्टो को चुराने की आवश्यकता पड़ी ।लेकिन नक़ल में कमजोर अक़्ल का फिर नजारा स्पष्ट इंटर्नशिप में कांग्रेस ने ,8500,का वादा किया था । भाजपा ने सिर्फ़ 5000 ,घोषणा की, कांग्रेस ने इतर्नशिप उपरान्त “25000” का वादा किया लेकिन भाजपा ‘15000’ इससे स्पष्ट है । सरकार की मंशा नक़ल लेकिन कटौती स्पष्ट उदाहरण ।आगे श्री झा ने कहा पुरानी पेंशन को लागू ना करना देश के सेवामुक्त कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ धोखा मेरा मानना है जब सरकार नक़ल ही कर रही है तो पूरे कांग्रेस मैनिफ़ेस्टो को लागू कर देशवासियों को लाभ दे कांग्रेस साथ देश हित में कार्य में साथ होगी !इस बजट से स्पष्ट है विपक्ष के डर से युवाओं में रेवड़ी की घोषणा ।