सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जाने वाली श्याम ट्रैवल्स ने माड़ी पलटी, कोई हताहत नहीं
पलटी बस
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी-पुपरी एसएच 52 के मकिया में सीतामढ़ी से सिल्लीगुड़ी जानेवाली शर्मा ट्रेवल्स नामक स्लीपर यात्री बस विपरीत दिशा से जा रहे एक बाइक सवार युवक को बचाने के क्रम में सोमवार की शाम सड़क के बाएं बगल पलट गई। इसमें स्वर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के छिटपुट रूप से घायल होने की खबर है। वहीं, बाइक सवार युवक व बस का खलासी को इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। इसमें बाइक सवार युवक को फर्स्ट एड के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। इस भीषण दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।