December 24, 2024

प्रेम में पागल लड़की ने पुल से लगायी छलांग,36 घण्टे बाद शव नदी से बरामद

0
मृतिका युवती 
सुसाइड नोट 
मधुबनी
मोहन झा 
प्रेम में असफल युवती ने नदी किनारे,आई लव यू अभिजीत, लिखकर एक सुसाइड  पत्र और मोबाइल छोड़कर नदी में छलांगा मार दी । सुसाइड पत्र में लिख दिया अब तेरा नंदिनी बहुत दूर जा रहा है अपना पर ख्याल रखना। यह घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के  बलहा घाट स्थित धौंस नदी की है। बलहा घाट पर शनिवार की रात एक युवती ने नदी में छलांग लगा बहते पानी मे कूद गई। लड़की धजवा गांव की बताई जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।पुल के रैलिंग पर वह अपना सुसाईड नोट के साथ एक मोबाईल भी छोड़ दी।
सुसाइड नोट में उसने प्रेम-प्रसंग से जुड़े अपनी पूरी व्यथा के साथ आई-लव-यू अभिजीत लिखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लड़की पुल के पास आई और कुछ देर पुल के रैलिंग पर चुप-चाप बैठी रही।जिसे वहां के लोगो ने भी देखा।लोगो ने उनसे लड़की समझ कुछ भी पूछताछ नही की।बहुत देर बाद जब अंधेरा हुआ तो लड़की उस रैलिंग से एकाएक छलांग लगा दी और बहते पानी में गिर गई।लोगो ने पुलिस और युवती के परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गए।नदी में पानी काफी होने के कारण वह मिल नही पाई।रातभर  खोज में लगे रहे लेकिन कंही भी उसका पता नही चल पाया। काफी प्रयास के बाद भी शव नही मिलने के पर बिस्फी थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दिए। आज सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है नदी में बहाव की दिशा में काफी दूर तक खोजा गया लेकिन अभी तक कहीं भी शव का पता नही चल पाया है।घटनास्थल पुल के रैलिंग पर वह एक पत्र के द्वारा अपनी पुरी व्यथा लिखने के साथ अपना मोबाइल भी वही छोड़ दी थी,जिसे बिस्फी पुलिस ने जप्त कर रख लिया है । सुसाइड नोट में उसने लिखी है -अभिजीत आपसे शादी नही हुई तो मैं मर जाऊंगी। अलविदा अभिजीत अब आपकी नंदनी आपसे बहुत दूर जारही है।अपना ख्याल रखना और खुश रहना।36 घण्टे बाद लड़की का शव सोमवार को बरामद  हो सका ।SDRF की टीम रेस्क्यू बन्द कर रही है। पुनः सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। अब सवाल उठता है लड़की छलांग लगाई तो आखिर गयी कहां ।नदी के संभावित ठिकानों पर दो मोटर वोट से एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने करीब 36 घण्टे सर्च अभियान चलाया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!