मिथिलांचल परिक्षेत्र के दशा- दिशा की वृहत चर्चा
गुलदस्ता देखकर स्वागत करते
मधुबनी
जिला से जदयू कार्यकर्ताओं की जत्था शुक्रवार को पार्टी के नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा संजीव कुमार झा की संयोजन में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा को पटना में अभिनन्दन आभार प्रकट किया।पुष्प गुच्छ भेंट कर मिथिलांचल परिक्षेत्र के दशा- दिशा की वृहत जानकारी दिया।जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को मधुबनी आने व यहां उनका नागरिक अभिनन्दन करने की न्योता दिया।जिला जदयू कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने आश्वस्त किया।कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबका साथ सबका विकास सोचपरक भावना की कद्र ही मूल उद्देश्य है।पार्टी हक में आमजनों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव को कृतसंकल्पित रहूंगा।