December 24, 2024

अज्ञात अपराधियों ने मवेशी कंपाउंड को गोली मारकर की हत्या, गांव में दहशत

0
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
बेनीपट्टी 
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मलहामोड़-उच्चैठ मुख्य पथ के बीच से जगत गांव जानेवाली सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की देर रात्रि इसी थाना क्षेत्र के बेहटा पश्चिम टोल के मवेशी कंपाउंडर सुनील कुमार झा के सर में गोली मार दी।गोली लगने से जख्मी युवक श्री झा को गंभीर अवस्था में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी से बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया । जहां देर रात इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।जिसको लेकर आज  घटनास्थल का एफएसएल की टीम ने भी बारीकी से जायजा लिया और वारदात की जगह से कई सेम्पल भी लेकर अपने साथ गई है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से एक अपाची बाइक व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।घटना की  सूचना मिलते ही बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद से अगल बगल के लोग काफी सहमे हुए हैं वहीं मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं घटना के बाद से इलाके में लगातार पुलिस की टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में जगह जगह छापेमारी और जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!