मोटरसाइकिल पेड़ से टकराया दो यवक की मौत
पुलिस बल जख्मी को निकलते
खजौली
खजौली, मधुबनी से खजौली आने वाली मुख्य सड़क में थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाहर के पास बुधवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक सवार युवकों ने सड़क किनारे स्थित एक आम के पेड़ में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों द्वारा दोनों जख्मी युवक को इलाज हेतु तत्काल एक निजी एम्बुलेन्स से सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया। जानकारी अनुसार जख्मी एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे जख्मी युवक को सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी चकदह निवासी स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र शेरा कुमार करीब 24 वर्ष वही दूसरे युवक की पहचान विश्वनाथ मंडल के पुत्र सागर कुमार उम्र 28 के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई। वही मिली जानकारी अनुसार मृतक दोनों युवक यामहा कंपनी की एक R15 बाइक पर सवार होकर मधुबनी से खजौली की ओर द्रुत गति से आ रहे थे। जहां रास्ते में मध्य विद्यालय ठहर से उत्तर मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक आम के पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के अगले भाग के परखचे उड़ गए। वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है।