पुल के बेक्रेटिंग से मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत,एक गंभीर जख्मी
घटनास्थल पर तैनात पुलिस बल
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य सड़क के तिसीयाही पुल पर ब्रैकेटिंग से टकराकर मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिस पर सवार तीन लोगों में से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका उपचार दरभंगा अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि बेनीपट्टी हरलाखी मुख्य सड़क के तिसीयाही पुल क्षतिग्रस्त है, क्षतिग्रस्त होनेके कारण पथ निर्माण विभाग पुल के दोनों तरफ लोहे का ब्रैकेटिंग लगा दिया है। जिससे भारी बाहन पुल पर यातायात नहीं कर सके। बीती रात दो मोटरसाइकिल 6 लोग पीपरोंण गांव से अपने रिस्तेदार के यहां से भोजन करके अपने घर बेनीपट्टी अधेरी आ रहे थे। मोटरसाइकिल सवार अपने रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाते हुए आ रहे थे उन्हें यह पता नहीं था कि आगे क्षतिग्रस्त पुल पर ब्रैकेटिंग लगाया गया है।
मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार से ब्रैकेटिंग में टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक व्यक्ति का गर्दन कट कर बाहर निकल गया। पीछे से दूसरा मोटरसाइकिल सवाल घटना को देखते हुए ब्रेक लगाया और अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना में दो लोगों की मौत हो गई एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अंधेरी गांव के लक्ष्मण दास के पुत्र संतोष दास, दरभंगा के टुनटुन दास मौत घटनास्थल पर ही हो गई। छोटाई पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी एवं बेनीपट्टी थाना पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। जख्मी को उपचार के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया गंभीर अवस्था को देखकर दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों गांव में मातवी महोल हो गई।