पिपरौन जटही बॉर्डर का पुल हुआ क्षतिग्रस्त, भारी वाहन पर रोक
भारत नेपाल के बीच आवागमन हुआ बाधित
ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का लगाया कई गंभीर आरोप
पिपरौन जटही बॉर्डर चैक पोस्ट के समीप पुल क्षतिग्रस्त
हरलाखी
बिहार में आए दिन पुल गिरने व पुल बह जाने का मामला आम बात हो गई है। इसी क्रम में हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित पिपरौन जटही बॉर्डर का पुल भी क्षतिग्रस्त गया। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद एसएसबी के द्वारा तत्काल भारी वाहन पर रोक लगा दिया गया है। पिपरौन एसएसबी अधिकारियों के द्वारा थोड़ी दूर तक बैरिकेटीग भी कर दिया गया है। जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो। बगल होकर सिर्फ पांव पैदल लोग बाइक सवार ही पुल होकर आवागमन कर रहे हैं। हालांकि पिपरौन जटही बॉर्डर के पुल से कई हजार लोग आवागमन करते हैं। और भारी वाहन का भी परिचालन था। लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद बुधवार के सुबह से ही भारी वाहन परिचालन पर रोक लगा दी गई है।स्थानीय ग्रामीण पिपरौन पंचायत के पूर्व मुखिया बिल्टू प्रसाद महतो, दीपक कुमार, रणवीर सिंह, अनिल कुमार सिंह, रविन्द कुमार, शिवशेखर महतो, बिकी यादव, गौतम झा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया तकरीबन पांच सात साल पहले पुल का निर्माण ही करवाया गया था, लेकिन पुल में अनियमता की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। पुल क्षतिग्रस्त की वजह से कई वाहन चालक बैरंग वापस लौट रहे हैं। इस संबंध में बेनीपट्टी के कार्यपालक अभियंता राम आशीष पासवान ने दूरभाष पर बताया पुल नेपाल सरकार के द्वारा ही बनाया गया था। हम जेई को भेजे थे, नेपाल के अधिकारी लोग आए हुए थे, जल्द ही पुल का मरम्मत करवा लिया जाएगा।