ऋषिकेश बना सीए, गांव में खुशी की लहर,
,अपने माता-पिता के बीच ऋषिकेश
बेनीपट्टी
हौसला बुलंद हो तो इमारत भी नजदीक हो जाते हैं। गांव का युवक भी देश में अपने परिवार गांव और क्षेत्र का सम्मान बढ़ा सकता है। इसी तरह बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव निवासी समाजसेवी सह संवेदक गोविंद झा के पुत्र ऋषिकेश सीए बनकर गांव का और क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है । क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऋषिकेश झा को बधाई देने के लिए क्षेत्र के सम्मानित लोगों के द्वारा संदेश भेज कर बधाई दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर इस पद को प्राप्त करना क्षेत्र वासियों के लिए सम्मान की बात है । ऋषिकेश झा के पिता समाज सेवी हैं और संवेदक का काम भी करते हैं । गांव में गोविंद झा का मान सम्मान समाज सेवा के लिए काफी चर्चित रहा करता है । ऋषिकेश झा के सीए बनने पर पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी, वर्तमान एमएलसी घनश्याम ठाकुर बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, इंजीनियर विनोद शंकर झा पूर्व मुखिया विष्णु कांत झा समाजसेवी संतोष झा ,काशी नाथ झा डा , डॉ एम टी रेजा, ने बधाई दिया है।