सात राज्यों में 13 सीटों के नतीजा चौंकाने वाले अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी हारी भाजपा -: कृष्णकांत झा
कृष्णकांत झा
मधुबनी
सात राज्यों के 13 सीटों पर हुई उपचुनाव पर खुशी जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि यह परिणाम राहुल गांधी के नैतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिपक्वता पर सवाल उठाने वालों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में आने वाले विधानसभा में काफी फेर बदल होगा। कांग्रेस फिर से सभी राज्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली है. अब लोगों को कांग्रेस पर भरोसा बढ़ रही है. लोग देख चुके हैं कि अन्य दल छल से लोगों को दिग्भ्रमित कर सत्तासीन हुआ है. जो अब होने वाली नहीं है. आने वाले राज्यों के चुनाव परिणाम से विपक्षी पार्टी को पता चल जाएगा कि छल कितना भारी पड़ेगा. श्री झा ने इस परिणाम के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बधाई और धन्यवाद दिया है।