कभी भी धरसाही हो सकता है आरसीसी तिसियाही पुल
जर्जर हो गया पुल
मधुबनी
बिहार में पुल गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। प्रत्येक सप्ताह बिहार के किसी ना किसी जिले से पुल गिरने की खबर प्राप्त हो रहा है। इसी दरमियान शनिवार के सवेरे मधुबनी जिले के बेनीपंट्टी से हरलाखी जाने वाली मुख्य सड़क के बीच आरसीसी बड़ा पुल मैं भयंकर दरार आने की खबर प्रशासन को चैन का नींद उड़ा दिया है। लाखों रुपए की लागत से पथ निर्माण विभाग के द्वारा यह पुल बनाया गया है। पुल के बीचला भाग मैं दरारें आ गई है और पुल का पाया भी जर्जर हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने तत्काल वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दी है। आनन फानन में डायवर्सन बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों में काफी चर्चा का विषय बनता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन की ओर से पुल के दोनों साइढ बास बला लगाकर घेर दिया गया है।