December 23, 2024

सौराठसभा “ज़हन ,सौराठक शान रहई तहन मैथिल के मान व आन  रहे ,:- उदयचंद्र झा

0
कार्यक्रम में सम्मानित होते 
मधुबनी 
ऐतिहासिक सौराठ सभा के प्रांगण में पूर्व से आयोजित प्रोग्राम कवि सम्मेलन  के साथ पाग सम्मान समारोह का आयोजन सौराठ सभा समिति के  अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में हुआ । उन्होंने सभी आगत अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि में सम्मान करता हूँ आप सभी मिथिलांचल प्रेमियों का। आप सभी जाग जाते हैं सौराठ मिथिलांचल की धरोहर है इसके लिये आप सभी का प्रयास  सराहनीय है, हम सभी मिथिला की इस धरोहर को जागृत रखने के लिये संकल्पित हैं युवा साथी अपने पूर्वजों के प्रति जागृत हैं ये शुभ संकेत है ।पाग सम्मान की सुरुआत  कवियों में सबसे श्रेष्ठ राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित मिथिलांचल की शान उदयचन्द्र झा ,विनोद ,को कृष्णकांत झा गुड्डू द्वारा पाग डोप्टा से किया गया ,शुभ बर्नवाल ,छोटू,दुर्गेश,अद्यानाथ झा, कमलेश झा को पाग डोप्टा से श्री कृष्ण कांत झा किया सम्मान ,समिति के कोषाअध्यक्ष रामायण संचालन के संयोजक को एवं सचिव डा शेखर चंद्र मिश्र ,एवं मिथिला बाहीनी के संयोजक जिनके देख रेख में चूड़ा दही अल्पहार का संचालन हुआ अध्यक्ष श्री झा द्वारा किया गया सम्मान एवं युवा समजसेवी मुखिया विभाकर झा को किया पाग सम्मान सभी आगून्तकों को पाग सम्मान किया गया । उसके बाद कवि सम्मेलन की सुरुआत उदय चन्द्र झा विनोद की अध्यक्षता एवं संचालन शुभ बर्नबाल हुई अध्यक्ष द्वारा कबीता की सुरुआत उन्होंने  सौराठ पर लिखी अद्वितीय कविता से की जिसका शीर्षक था “सौराठसभा “ज़हन ,सौराठक शान रहई तहन मैथिल के मान व आन  रहे ,कवि आद्यानाथ झा ,आनंदमोहन झा , शुभ वर्णवाल,छोटू झा ,कमलेश झा ,दुर्गेश कुमार  द्वारा कविता पाठ से मोहित किया चारों ओर तालियों की गूंज गूंजती रही ।कार्यक्रम में अनिल कुमार झा ,प्रशांत झा ,भारतयात्री वंशीधर झा ,अंकित झा ,अनिल कुमार झा भोला ,बृजेश मिश्र ,सुमित मिश्र ,मुकेश कुमार झा  पंजीकार प्रमोद मिश्र आदि लोग रहे उपस्थित

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!