डिग्री महाविद्यालय के डेलीगेट ने राज्य के शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन सौंपते
मधुबनी
जिला के सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय के डेलीगेट ने बुधवार को राज्य के शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा।जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने मंत्री से मिलकर कार्यरत प्राध्यापकों व कर्मियों की व्यथा दर्शाते अपना मांग समर्थन दोहराया।डेलीगेट ने बुधवार को आवेदन में दर्शाया कि सम्बद्धता प्राप्त डिग्री कालेज को अंगीभूत करने की दिशा में पहल आवश्यक है।विगत तीस बर्ष से कार्यरत इन कर्मियों को अनुदान की राशि भुगतान नही हो रहा।फटेहाल जिन्दगी गुजारने को विवश शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी समय पर सेवा व वर्ग संचालन करते।परन्तु पैसा भुगतान अद्यतन लम्बित है।बर्ष 2014 से 2017 के अनुदान राशि आवंटन में अर्चन लगा है।बताया कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में बर्ष 2008 में सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को छात्रों की संख्या व परीक्षाफल के आधार पर अनुदान देने की प्रस्ताव पारित की गई।शिक्षा विभाग इस गाइडलाइंस की अनदेखी कर रहा है।जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीनेट सदस्य डा संजीव कुमार झा ने कहा कि राज्य के शिक्षामंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।सम्बद्ध महाविद्यालय के डेलीगेट को यथाशीघ्र सौंपा ज्ञापन पर विधि सम्मत कार्रवाई की आश्वासन शिक्षा मंत्री ने दिया।अवसर पर रामबहादुर चौधरी,गोपाल जी चौधरी,अशोक साहु उपस्थित रहे।