December 24, 2024

खेल खेल कर घर का दीपक राष्ट्र का दिवाकर बनेगा ,: – प्रदेश सचिव रामलाल सिंह

0
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण 
मधुबनी 
 विद्या भारती लोक शिक्षा समिति बिहार के द्वारा 35 वाँ प्रांतीय समूह त्रिदिवसीय खेलकूद कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी शहर से सटे कान्हर कपिलदेव सरस्वती विद्या मंदिर कैटोला में की गयी। इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार के विभिन्न जिला यथा – मधुबनी, दरभंगा, छपरा, सीतामढ़ी, मुज़फ्फरपुर, सारण, सिवान, बटहा, पूर्णिया, बेतिया आदि से लगभग 800 से अधिक भैया बहन( बच्चों ) की सहभागिता हुई। कार्यक्रम में 06 जुलाई से 08 जुलाई 2024 तक कबड्डी व खो खो के त्रिस्तरीय बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के बीच बेजोड़ मुकाबला रहा।बिहार प्रांत के विभिन्न विभाग से निर्णायक मंडली का गठन भी किया गया था जिन्होंने प्रतिभा के आधार पर उचित विजेता और उपविजेता का चयन किया। जिसमें बाल वर्ग बालिका कबड्डी की टीम महाराजगंज विजेता और बालिका सिवान की टीम उपविजेता जीत हासिल किया और किशोर वर्ग बालिका कबड्डी की टीम छपरा विजेता और राजडियोढी बेतिया की टीम उपविजेता जीत हासिल किया। बाल वर्ग भैया कबड्डी का टीम नौतन चंपारण विजेता और गुलाब बाग पूर्णिया का टीम उपविजेता जीत हासिल किया और किशोर वर्ग भैया कबड्डी का टीम बटहा विजेता और भैया बिहारीगंज का टीम उपविजेता जीत हासिल किया और तरुण वर्ग भैया कबड्डी का टीम विजयहत्ता विजेता और मुज़फ्फरपुर सदातपुर की टीम उपविजेता जीत हासिल किया। और खो खो खो खेल में बाल वर्ग बालिका खो खो की टीम बटहा विजेता और फॉरविशगंज की टीम उपविजेता जीत हासिल किया और किशोर वर्ग बालिका खो खो की टीम बालिका पूर्णिया विजेता और विजयहत्ता सिवान की टीम उपविजेता जीत हासिल किया। बाल वर्ग भैया खो खो का टीम किशनगंज विजेता और फॉरविशगंज का टीम उपविजेता जीत हासिल किया और किशोर वर्ग भैया खो खो का टीम किशनगंज विजेता और बाघमारा पूर्णिया का टीम उपविजेता जीत हासिल किया। इन सभी विजेता और उप विजेता भैया बहनों को मेडल और ट्रॉफ़ि देकर सम्मान किया गया। खेल कूद का समापन सत्र 08 जुलाई 2024 को आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह ने भैया बहनों को खेल खेल में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया, उन्होंने बताया की घर का दीपक, राष्ट्र का दिवाकर बनेगा खेल खेल कर। और उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्र नव निर्माण और नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा किया। आगामी क्षेत्र स्तरीय खेल का भी जानकारी दिया कहा की आगामी बहन की खो खो खेल लोहरदंगा झारखंड में है, और भैया का गोहाना हरियाणा में है। कबड्डी भैया का बामो में है और बहन का देवास मध्य प्रदेश में है। समापन कार्यक्रम के उपरांत शिष्टाचार परिच्यात्मक भेंट घांट में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव  रामलाल सिंह, मधुबनी जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष  शंकर झा संघ जिला प्रचारक  वसंत जी, मुख्य मार्ग प्रमुख  धीरेंद्र जी एवं विद्या भारती प्रवासी कार्यकर्ता  रंजीत कुमार और जिला निरीक्षक श्री धरणीकांत पांडेय तथा कान्हर कपिलदेव सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य  गणेश प्रसाद जी और स्वर्ण व्यवसायी श्री शेष नाथ प्रसाद जी ने भैया बहनों की सर्वांगीण विकास पर वृहद बातचीत किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!