December 24, 2024

सौराठ सभा में पंजी प्रथा को बचाने में सहयोग करें:-कृष्ण कान्त झा गुड्डू

0
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते
मधुबनी
ऐतिहासिक  सौराठसभा का हुआ रविवार को शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।सौराठ विकास समिति के अध्यक्ष  कृष्ण कांत झा गुड्डू  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रामायण पाठ की सुरूआत की गई । पंजिकार लोंगो को पाग डोप्टा पहनाकर मान सम्मान किया गया । मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग को संबोधित करते हुये कृष्ण कांत झा गुड्डू ने पंजी प्रथा पर सक्रियता बढ़ाने की अपील की। मिथलांचल में पूर्वजों की धरोहर को  बचाने बढ़ाने पर बल दिया । सभी युवा साथी  सौराठ में समय दें अपने पूर्वजों के विचारों क्रियाकलापों  से सीख लेने  की अपील की  ।वहीं  पूरे भारत के चारों धामों की और ज्योतिर्लिंग की साइकिल से यात्रा करने वाले मिथिला के पुत्र नागदह निवासी वंशीधर झा को पाग डोप्टा से  कृष्ण कांत झा गुड्डू द्वारा सम्मान किया गया। वहीं पंजीकार श्री विनोद झा ,प्रमोद मिश्र , गोविंद मिश्र,शंकर मिश्र ,देवेंद्र मिश्र ,जी लोंगों का अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया । वही समिति के अध्यक्ष को पाग डोप्टा से विभाकर झा ने किया सम्मानित उपस्थित गणमान्य गणों में  रामायण पाठ के संयोजक  सह कोषाध्यक्ष शंभु नाथ पंडा ,मुखिया प्रतिनिधि विभाकर झा ,सचिव डा शेखर चन्द्र मिश्र ,अनिल कुमान झा,प्रशांत झा ,उदय झा ,सुमित झा ,मुकेश कुमार झा ,आनंद झा ,बबलू ठाकुर , अनिल कुमार्  झा सहित  सभी लौंगों ने संकल्प लिया की सौराठ की गरिमा और पंजी प्रथा को अक्षुण रखने के प्रति सजगता बर्ती जायेगी !

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!