December 24, 2024

गिरजा स्थान मंदिर जाने वाले मुख्य सड़क पर पानी दे रही दुर्गंध, बीमारी फैलने की आशंका

0
फुलहर ऐतिहासिक व पौराणिक गिरजा स्थान मंदिर
हरलाखी
प्रखंड क्षेत्र के फुलहर गांव में ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल गिरजा स्थान मंदिर जाने वाले मुख्य सड़क पर पानी और कीचड़ से नारकीय बन गई। जो अब दुर्गंध देने लगा है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका मंडरा रही है। जलजमाव के कारण न सिर्फ यात्रियों व राहगीरों बल्कि श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि हल्की बारिश में यहां पर जल जमाव लग जाता है। जलजमाव की जो पानी लगा हुआ है , वह दुर्गंध दे रहा है। गंदे पानी के दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। जब की इस रास्ते से दूर दराज के श्रद्धालू लोग पूजा पाठ करने गिरजा स्थान मंदिर जाते है। दरअसल मंदिर के रास्ते में जलजमाव होने के कारण आए दिन बाइक सवार व पैदल राहगीर गिरकर जख्मी भी हो जाते हैं। इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि पहल करते हैं और न ही संबंधित पदाधिकारी। इस सड़क पर बरसात की पानी जो लगा हुआ है उसी होकर सभी आने-जाने को विवश हैं। गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!