December 24, 2024

अपने पूर्वजों के धरोहर को बचाने के प्रति कृत संकल्पित हो: कृष्णकांत झा गुड्डू 

0
बैठक करते 
मधुबनी
 ऐतिहासिक सौराठ सभा के शुभारंभ हेतु एक आवश्यक बैठक सौराठ सभागाछी के प्रांगण में सौराठ सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रथम दिन  रामायण पाठ से उद्घाटन उपरान्त सभा की सुरुअत  होगी जो 12 जुलाई तक चलेगी । चूँकि इस बीच नवरात्रि भी है इसलिये रामायण पाठ सभा की समाप्ति के बाद भी नौमी तक चलता रहेगा ।11जुलाई को कवि सम्मेलन का  आयोजन किया जायेगा। जिसमें मिथिलांचल के प्रबुद्ध उत्कृष्ट कवि अपने ज्ञान की छटा से सभा की शोभा को रस रंग में पिरोने का प्रयास करेंगें संग में  पाग सम्मान का निर्णय लिया गया मिथिला केप्रबुद्धजनको  पाग डोप्टा से सम्मानित किया जायेगा । सम्मान के साथ ही दही चूड़ा आम के भोज का आयोजन करने का निर्णय लिया गया । कृष्णकांत झा गुड्डू ने अपने संबोधन में मिथिलांचल वासियों से ये आग्रह किया की वे अपने पूर्वजों के धरोहर को बचाने के प्रति अपने योगदान को सजग हों ,हमारे प्रवासी भाई बंधु जहां कहीं भी हों रहें लेकिन अपने बच्चों के विवाह को पंजीबद्ध अवश्य कारवें (सिद्धांत)ये हमारी संस्कृति,संस्कार ,परिवार का सूचक है ये पहचान अगर ख़त्म हो गई तो हमारे आने वाले भविष्य के सामने अपने आप को पहचानने की समस्या रहेगी ,ये हमारी सबसे बड़ी पूँजीं है इसे संजोये रखने से ही हमारा महत्व और पहचान जागृत है इसलिये मेरी अपील निवेदन आग्रह विनती मिथिलांचल वासियों से की अपनी ज़िम्मेदारियों को समझें धरोहर की पहचान को जागृत रखें बिना सिद्धांत शादी विवाह से परहेज़ करें  अपनी ज़िम्मेदारी से मुँह ना मोड़ें समस्त मिथिला एक हों आग्रह निवेदन विनती अपने धरोहर के प्रति जनजागरण में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।समिति के सचिव डॉ शेखर चंद्र मिश्र  ने कहा वर्षों से विख्यात सौराठ सभा  की गरिमा धूमिल ना हो इसके लिये हमारे प्रयास में सहयोग करें आगे आयें ज़िम्मेदारी को निभायें युवाओं से अपील  उत्तराधारी के कर्तव्य को निभायें बैठक में कोषाध्यक्ष शंभु पंडा ,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विभाकर झा अनिल कुमार झा ,रंजन झा ,प्रशांत झा  मुकेश झा  ,सुमित झा ,मगनठाकुर  ,दुर्गानंद झक  ,वैभव झा आदि  गणमान्य लोग शामिल थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!