December 24, 2024

राजद एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है:-समीर महासेठ

0
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
मधुबनी
 राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी  के द्वारा जिला कार्यालय मधुबनी में राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव के अध्यक्षता में राजद का 28 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि  राजद एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है. पार्टी के सुप्रीमो संस्थापक लालू प्रसाद यादव को सामाजिक न्याय विरोधी लोग हर तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं, इसके बावजूद वे अडिग हैं. अगर देश में राज कर रहे लोगों को किसी एक व्यक्ति से डर है तो वे हैं लालू प्रसाद यादव , राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम की  जिम्मेवारी हम सबों का बनता है कि उनके विचारों को गांव गांव तक पहुंचाएं एवं गरीब, वंचित, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को लालू यादव ने ऊपर उठाने का काम किया एवं मान सम्मान देने का काम किया। राजद के स्थापना दिवस समारोह में हम सभी नेता एवं कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं की लालू के पद चिन्हों पर चलने का काम करें।राजद जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहा कि 10 सालो में भाजपा सरकार द्वारा  संवैधानिक संस्थाएं सबको नष्ट और भ्रष्ट किया जा रहा है। अफसोस तो तब होता है जब कोई संस्थान बड़ी मेहनत से खड़ी होती है। लोकतंत्र बड़ी मेहनत से खड़ा हुआ है। आजादी बहुत लोगों के शहादत के बाद मिली है। यह सब चीज नष्ट और भ्रष्ट दंगाई उन्मादी ना कर दे यह बहुत बड़ा खतरा हम लोग देख रहे हैं। श्री महासेठ ने कहा कि लेकिन फिर भी समाजवाद का झंडा बुलंद रहेगा। यह मैं भी जानता हूं कभी भी धनवान लोग इस भारत पर रूल नहीं कर सकते। इस भारत में हिंदू मुसलमानों का विवाद नहीं है यहां तो कट्टरपंथी हिंदुओं से उदारपंथी हिंदुओं से बराबर संघर्ष चल रहा है.इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, श्रीनारायण महतो, मनोज यादव,राजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,संजय कुमार यादव इंद्रभूषण यादव, अजीतनाथ यादव,  गंगा प्रसाद चौधरी, रामसुधिष्ट यादव, जयजय राम यादव, जिबछ यादव, पप्पू कुमार यादव, मो.जककी पम्मू,अरुण यादव,रुदल यादव, भारत पंडित, विजय यादव, सचिन कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव,, सुमन यादव, कामेश्वर यादव, बुद्ध प्रकाश, गायत्री देवी, विभा कुमारी, भोगेंद्र यादव, महेश यादव समेत सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद थे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!