December 23, 2024

अपराधियों ने युवक को गोली मारकर कर दी हत्या

0
पीड़ित परिवार
मधुबनी 
जिले के सहारघाट थाना अतर्गत केरवा गांव में गुरुवार के सवेरे अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को दो गोली मारकर घटनास्थल पर ही मौत का घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार केरवा गांव के चंदेश्वर शाह के आवास पर एक मोटरसाइकिल से दो अपराधी अहले सुबह पहुंच और चंदेश्वर शाह के पुत्र मनोज शाह को घर से बुलाया। मनोज शाह अपने घर में चाय पी रहा था। मनोज शाह जैसे ही घर से बाहर निकाला तो अपराधियों ने तरा तर गोली चला दी। एक गोली गार्डन में लगी और दूसरा गली सीना पर जा टकराया। घटनास्थल पर ही मनोज शाह की मौत हो गई। गली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक अपराधी भाग निकला था। लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए अपराधी मनोज शाह को पिकअप भारे के लिए बुलाया था मनोज साहू के पास पिकअप था जिसे किराया पर लगाते थे। घटना की जानकारी साहरघाट थाना को जैसे ही पता चला थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करना प्रारंभ कर दिया। पुलिसइंस्पेक्टर नीरज कुमार बर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले कीछानबीन करने लगे।घटना कैसे हुई, क्यों हुआ, घटना का कारण क्या था। इसकी जानकारी लेने में पुलिस जुट गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!