12 लाख रुपये से निर्मित विकास योजना का लोकार्पण:- अलका झा
अलका झा जिला परिषद सदस्य
बेनीपट्टी
जिला परिषद सदस्य संख्या 9, बेनीपट्टी अलका झा अपने क्षेत्र में दर्जनों महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को धरातल पर उतर कर एक मिसाल पेश कर दी है। जिससे क्षेत्र में अलका झा की चर्चा सम्मानपूर्वक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला परिषद सदस्य अलका झा ने बेनीपट्टी पंचायत परौल के झोंझि गाँव में काली जी पोखर में 15वीं वित्त आयोग योजना के तहत जिला परिषद अलका झा द्वारा अनुसंशित 12 लाख रुपये के पोखर जीर्णोद्धार कार्य करते हुए छठ घाट का निर्माण कराकर लोकार्पण किया गया है । इस लोकार्पण के अवसर पर अलका झा ने पत्रकारों को बताया कि अब तक कुल डेढ़ करोड़ रुपये का कार्य कर जिला परिषद क्षेत्र में किया जा चुका है। जिसमे से 40 लाख रुपए का कार्य परौल पंचायत के अंदर में हुआ है । वर्तमान वितीय वर्ष के अंदर नागदह में छठ घाट और मार्केट कॉम्प्लेक्स ,बलाईन में यात्री शेड ,परजुआर में नाला निर्माण, छठ घाट ,मार्केट कॉम्प्लेक्स, ढंगा में यात्री शेड और सामूहिक शौचालय ,परौल में रोड निर्माण छठ घाट ,मुरेठ के लोहा हाट पर सामुहिक शौचालय ,अरेर बिष्णुपुर गांव में छठ घाट कुल 1 करोड़ रुपये के कार्य जिला परिषद क्षेत्र 9 में किया जाना तय है । अलका झा ने बताया कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। क्षेत्र के सभी पंचायत को विकास से जोड़ना और प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ना मेरा लक्ष्य है। शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्राथमिकता के साथ क्षेत्र में किया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य अलका झा के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा आम लोगों के हो रही है।