सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का एसडीएम ने किया निरीक्षण
जांच करते एसडीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत नवकरही पंचायत में बुधवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का एसडीएम मनीषा ने निरीक्षण किया।इस दौरान सर्वप्रथम मध्य विद्यालय नवकरही का निरीक्षण किया गया जहाँ कुल नामांकित 561 बच्चों में 388 बच्चे उपस्थित थे साथ ही विद्यालय प्रधान अजीत कुमार मिश्र सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे और विद्यालय में पठन पाठन भी चल रहा था।निरीक्षण में एसडीओ ने बच्चों की उपस्थिति पंजी सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं को भी बारीकी से चेक किया साथ ही एमडीएम का भी जायजा लिया गया।
इसके अलावे कई पीडीएस की दुकानों व पैक्स गुदामो का भी पंचायत में एसडीओ ने निरीक्षण किया।इसके अलावा पंचायत के वार्ड संख्या 04 में आवास योजना का भी जायजा लिया गया जहाँ लाभुक मंटू देवी से इस बारे में जानकारी भी ली गई मौके पर पंचायत के मुखिया राम संजीवन यादव ,आवास सहायक कुमार अमित,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा व पंचायत सचिव सन्नी कुमार भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनीषा ने स्थानीय लोगों से पंचायत में संचालित योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में भी जानकारी हासिल किया।