बेनीपट्टी में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
इस्तेहार चिपकाते पुलिस
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 57/24 के फरार प्राथमिकी अभियुक्त साकिन बेहटा थाना बेनीपट्टी जिला मधुबनी निवासी पप्पू झा के घर पर मंगलवार को विधिवत डुगडुगी बजाकर ढोल बाजे के साथ पुलिस द्वारा इस्तेहार का तिमिला किया गया।जानकारी के अनुसार मामला महिला उत्पीड़न से संबंधित है। जिसको लेकर अभियुक्त पप्पू झा पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं। जिसके कारण न्यायालय से आदेश मिलने के बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा आज अभियुक्त के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया साथ ही अगल बगल के लोगों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि अभियुक्त को देखने पर इस कारवाई की सूचना कर दें अन्यथा अभियुक्त के घर की बहुत जल्द कुर्की जप्ती कर दी जायेगी।थाना पुलिस की ओर से की गई इस कारवाई में प्रभारी थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी कंदन बास्की,थाना के एस आई मुकेश कुमार, चौकीदार चंद्रसेखर पासवान व दलबल शामिल थे।