देश में नया अपराधिक कानून लागू होने के अवसर पर बेनीपट्टी थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्र गान का हुआ आयोजन।
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना परिसर में आज सुबह 1 जुलाई 2024 को नया आपराधिक कानून पूरे देश में लागू होने के अवशर पर प्रभारी थाना अध्यक्ष कंदन बास्की और सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा के मौजूदगी में थाना के सभी पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्र गान समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ कार्यक्रम के शुरुआत में सब ने एक साथ मिलकर राष्ट्र गान गाया।इसके बाद सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों ने आम लोगों के साथ नये आपराधिक कानून पूरे देश में लागू होने पर विस्तार से इस बारे जानकारी आम लोगों के बीच साझा किया।जहाँ उपस्थित लोगों को यह बात बताया गया है कि आज दिनांक 1 जुलाई 2024 से नया आपराधिक कानून लागू हो गया है जो पुराने आपराधिक कानून की जगह लेगा।जिसके तेहत मानव अधिकार और उसके मूल्यों को केन्द्र में रखा गया है।इस नये कानून में दंड की जगह न्याय पर विशेष बल दिया गया है।इस नये कानून के मुताबिक महिला और बच्चों के साथ हुए अपराधिक घटनाओं जैसे रेप व पॉस्को के केस में चिकित्सीय जाँच रिपोर्ट डॉक्टरों को एक सप्ताह के अंदर देना अनिवार्य कर दिया गया है।तमाम न्यायिक प्रक्रिया में समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है,पुलिस द्वारा किसी भी केस में अनुसंधान के लिए 75 दिन तथा न्यायालय के लिए 90 दिन निर्धारित कर दिया गया है।यह कानून नागरिकों की सुरक्षा व सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।इस मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बेनीपट्टी नीरज कुमार वर्मा,प्रभारी थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी कंदन बास्की,थाना के एस आई मुकेश कुमार,एस आई जुली कुमारी, ए एस आई रंजीत कुमार,एस आई संतोष कुमार,पीटीसी संतोष कुमार, एस आई हरे राम पासवान, थाना के मुंसी राजेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष बबलू कुमार, दामोदरपुर पंचायत के सरपंच संतोष कुमार,सहित अन्य लोग भी बड़ी तादाद में मौजूद थे।