संजय झा एक कुशल संगठनकर्ता है -: संजीव
पाग डोपटा देकर स्वागत करते
बेनीपट्टी
बिहार प्रदेश जनता दल (यू. ) के प्रदेश सचिव संजीव कुमार झा मुन्ना ने बधाई देते हुऐ कहा की दिल्ली में आयोजित जदयू राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में जदयू संसदीय दल के राज्यसभा में नेता संजय झा जी को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है । इनके कुशल नेतृत्ब देश एबं प्रदेश में पार्टी संगठन काफी धारदार एबं मजबूत होगा एबं आगमी बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार प्रकट करता हुं की उन्होंने एक सघर्षशील, सहनशील, कुशल संगठनकर्ता को पार्टी का कमान दिये है । बधाई देने बालो में देवचन्द्र सिंह, अशोक कुमार रंजन, रामकिशोर पासवान, मनोज सिंह , पप्पू पासवान, सुभाष ठाकुर ,कमलकांत ठाकुर, फिरन चौधरी ,रामहित यादव, संतोष मंडल, सीतल प्रसाद सिंह, अलोक झा ने बधाई दिया है।