मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
मधुबनी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों द्वारा भी जगह जगह योग दिवस मनाया गया, तथा इस अवसर पर कार्यकर्ताओं, सहयोगियों सहित अन्य लोगों ने भी योग,आसन, व्यायाम किया। इसकी महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।इसी क्रम मिथिला वाहिनी के प्रधान कार्यालय पर भी मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव के संयोजन में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। श्री मिहिर झा महादेव ने बताया कि स्वस्थ और प्रसन्न सहित शारीरिक, मानसिक रुप से तंदुरुस्त रहने के लिए योग,आसन, व्यायाम तथा प्रणायाम करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनि, पुर्वज सब इन्ही योग आसनों के कारण स्वस्थ, प्रसन्न और शारीरिक रूप से मजबूत रहते थे जबकि हम लोग आजकल कईयों बीमारी का शिकार हो रहे हैं। हमलोगों को आजकल की भागमभाग जिंदगी में योग को जरुर अपनाना चाहिए।आज हमारे योग का पूरा दुनिया के लोग दीवाने हैं तथा दुनिया भर के लोग आज योग और आसान करने की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का भी इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान है।आज उन्हीं के प्रयास से भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर पुनः पहचान मिल रही है और उन्हीं के प्रयास के फलस्वरूप 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है।श्री मिहिर झा जी ने उपस्थित सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना देते हुए रोज योग करने का आग्रह किया। वहां उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगों, आसनों तथा प्रणायाम की जानकारी दी और सभी लोगों ने मिलकर योगा भी किया।इस अवसर पर भाग लेने वालों में श्री दुर्गानंद यादव,श्री रोहित पूर्वे,श्री राम शुचित पासवान, श्री लालू यादव,जीत मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित थे।