प्रतिदिन होती है दुर्घटनाएं प्रशासन सो रही है कुंभकरण के निद्रा में, आम लोग बैचैन
सड़क पर गढ़े,पानी, ईद का टुकड़ा बना जान लेवा
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी-उच्चैठ सड़क मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। यह सड़क बेनीपट्टी से सहारघाट माधवपुर नेपाल तक जाती है। पिछले एक वर्ष से बेहटा मुस्लिम टोल मैं दबंग लोगों के द्वारा पानी निकासी का मार्ग को बंद कर दिया है। जिसके कारण हल्की बरिश मैं ही करीब 500 गज में घुटने भर पानी जमा हो जाती है। जिसके कारण सड़क में तीन से 4 फीट गधे तक हो गई है। पानी जल जमाव के कारण सड़क में गड्ढे कहां हैं आने जाने वले वाहन चलकों को पता नहीं चलता । जिसके कारण प्रत्येक दिन दर्जनों दुर्घटनाएं होती है। सड़क पर पानी कीचड़ ईट केटुकड़े के कारण वाहनों का चलना का फिर कठिन हो गया है। लेकिन अनुमंडल प्रशासन बेनीपट्टी, नगर पंचायत बेनीपट्टी के अधिकारी कई शिकायत मिलने के बवजूद कुंभकरण की निद्रा में सोए हुए हैं। सड़क पर से जल जमाव पानी का निकासी नहीं होने का कारण दबंग लोगों के द्वारा मकान के आगे मिट्टी भर कर पानी निकासी का रास्ता बंद कर दिया गया है। नाले का निर्माण जो किया गया उसमें नगर पंचायत बेनीपट्टी के द्वारा जमकर लूट की गई। जिसके कारण पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत विभिन्न समाचार पत्रों में खबर छपी है आम लोगों के द्वारा अधिकारी को सूचना किया गया है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बरसात का मौसम अभी प्रारंभ हुआ है। अगर ऐसा ही हालात रहे गया तो दो पक्षों में मारपीट, या किसी यात्री के साथ बड़ी घटना होने का संभावना भी बनता जा रहा है। आने जाने वाले लोग जब दुर्घटना ग्रस्त होते हैं तो निकट के लोगों को गाली गलौज करते हैं जिससे तनाव भी बढ़ता रहता है। स्थानीय विधायक, सांसद चुप्पी साधे हए हैं। क्योंकि इस क्षेत्र से वोट की आशा कभी नहीं करते, तो जाने दीजिए लोग जैसे कष्ट झेलता रहे, उनको इसकी चिंता नहीं करनी है। वर्तमान समय में भगवान भरोसे ही लोग इस सड़क पर यात्रा करते हैं।