पंचायत में चौमीखी विकास कर पंचायत का नाम रौसन की मुखिया:-अनीता देवी
मुखिया अनीता देवी
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उतरी पंचायत लगभग 50 वर्षो से पिछड़ा एवं आभावग्रस्थ क्षेत्र था। सड़क स्वाथ्य्य, बिजली ,नल जल योजना ,सभी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई थीl आवास योजना, शौचालय योजना, मनमाने ढंग से कमीशन ली जाती थी, लेकिन वर्तमान मुखिया अनीता देवी ने पूरे पंचायत में चौमीखी विकास कर पंचायत का नाम रौसन की है दर्जनों सड़क निर्माण छठ घाट का निर्माण व ब्रह्मस्थान का घेराबंदी नल जल योजना को सुचारू कर नियमित पानी आपूर्ति करवाना धार में पुलिया निर्माण विद्यालय का सौंदर्जीकारण कर पंचायत का नाम रौशन किए है। मुखिया अनीता देवी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण करती है। जिस से विद्यालय एवं आंगनबाड़ी की व्यवस्था बदल चुकी है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में मुखिया अनीता देवी की प्रशंसा हो रही है। मुखिया के पति आनंद यादव समाजसेवी सुमन कुमार झा, निष्ठापूर्वक समाज के विकास कार्य में लगे रहते हैं। बयोबृध समाजसेवी सासी झा, घुरान झा ,योगेंद्र राम, गौरी शंकर झा ,पटना उच्च न्यायालय के वरीय आधिबक्ता सालेंद्र कुमार झा ने बताया की मुखिया अनीता देवी ने जो काम किए है वो प्रशंसनीय है। मुखिया अनीता देवी पंचायत के लोगो के हर दुख सुख में साथ रहती है ।पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त कर दिए है अब लोगो को आवास शौचालय योजना बृधबस्था पेंशन में कमीशन नही देना पड़ता है।