अनुकूल परिस्थिति में बिहार में खराब प्रदर्शन तथा प्रतिकूल परिस्थिति में उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन:-पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते नेता
फुलपरास
स्थानीय लोहिया आश्रम के सभागार में रविवार को पूर्व विधायक रामकुमार यादव की अध्यक्षता में गत लोक सभा चुनाव परिणाम पर एक समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मिथिलांचल, कोशी अंचल व सीमांचल क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां के क्षेत्रीय जनआकांक्षाओ को कुचल कर बाहर से दूसरे दलों से उम्मीदवारों को आयात कर खड़ा किया गया तथा केन्द्र से क्या घाल मेल व डील हुआ था यह हमारे समझ से परे है। जीतने वाली जो सीट थी वहां भी नकारात्मक परिणाम आया,पूर्णिया में तो राजद के युवराज द्वारा यह कहना कि हमे नहीं तो एनडीए को वोट दीजिए यह क्या दर्शाता है। पूर्णिया में पप्पू यादव की जीत बिहार में तीसरे रास्ता का विकल्प खोल दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों द्वारा पूर्व में जो ताकते अर्जित की गई थी वह गलत हाथों में चला गया है जिसके कारण जातीय गोलबंदी,भावनाओं की सौदागिरी तथा समाजवाद अपहृत है। न नियत न नीति केवल वित्त को प्राथमिकता का परिणाम सामने है। श्री यादव ने कहा कि अनुकूल परिस्थिति में बिहार में खराब प्रदर्शन तथा प्रतिकूल परिस्थिति में उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन बताता है कि बिहार में अंधभक्त और मुखौटाधारी समाजवादियों से समाजवादको मुक्त करने के लिए लगातार जनजागृति व जनसंवाद तथा युवा संवाद अभियान चलाकर तीसरा विकल्प का रास्ता प्रशस्त करने का संकल्प लेना वक्त की मांग है जहां संकल्प है वहीं विकल्प है। बैठक में सुरेशचंद्र चौधरी, राजेश सिंह,सूर्यनारायण यादव, कामेश्वर यादव राजेश दास,आनंद मोहन सिंह,भोला नेता,सुरेंद्र यादव,जय चंद्र झा,लक्ष्मी साह,प्रमोद चंद्र दास,शशिरंजन, रामाशंकर पाठक,नौशाद आलम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रताओं ने भाग लिया।