दिनदहाड़े शिक्षक को चाकू गोद कर की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार
सदर अस्पताल में लाश देखने उमड़ी भीड़
मधुबनी
जिला मुख्यालय के कोतवाली चौक पर शनिवार को दिनदहाड़े अपराधी ने एक शिक्षक को चाकू गोद कर घटनास्थल पर ही हत्या कर दी। हत्या की खबर आग की तरह जिला मुख्यालय में फैल गई। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पुलिस बल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर मधुबनी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग लाश को देखने के लिए सदर अस्पताल में भीड़ उमर गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का पहचान नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ यादव का 35 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार यादव बताया गया है। आलोक कुमार यादव सीतामढ़ी में नियोजित शिक्षक थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर शहर में छापेमारी प्रारंभ कर दी गई तब तक पुलिस को पता चला कि अपराधी मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ कर भागने के फिराक में है। दर्जनों पुलिस बल रेलवे स्टेशन को घर कर अपराधी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शहर में दिनदहाड़े हत्या की घटना से लोगों में दशक का माहौल बना हुआ है।