December 23, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
रक्तदान करते
मधुबनी
विश्व रक्तदाता दिवस पर अयाची नगर युवा संगठन के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुरुआत अतिथि मदन झा, अमल झा, लाल बाबू साहू, विकाश साहू,धीरज लाभ अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल के  द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में कुल 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथि मदन झा ने कहा आज इस युवा टीम ने रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया है,वास्तव में प्रसंसा योग्य है। अमल झा ने कहा मैं इस संस्था का नियमित रक्तदाता हूँ। मैं अपने साथ हर शिविर में दो-तीन नया डोनर को जोड़ता हूँ। लोगों को इस पुण्य काम मे भाग लेना चाहिए। लाल बाबू साहू ने कहा लोगों को खुलके रक्तदान करना चाहिए, इससे किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। विकाश साहू ने कहा हुमलोगों का ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य उद्देष्य लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा निःस्वार्थ भाव से लोगों का मदद करना बदले में कुछ नही लेना, दिन हो या रात हमेशा सेवा का भाव रखने वाले संस्था अयाची नगर युवा संगठन, जिसमें अभी तक 700 से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता हैं , जो निःस्वार्थ भावना से नियमित रक्तदान करते हैं। अभी तक 500 से अधिक यूनिट जरूरतमंद मरीज को संस्था द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। शिविर में इन्होंने किया रक्तदान अमल झा,अभिषेक झा,अजीत साहु, सुप्रभाई सिंह, अखिलेश मंडल, अक्षय झा, राजू शर्मा, संजय शर्मा, विकाश यादव, विशाल मंडल, प्रमोद कुमार, बिंदेश्वर राय, अमन ठाकुर, अनुज झा, पल्लव कुमार, संतोष मिश्रा, राहुल वर्णवाल, मो ईशा, सुरेश साहु, जितेंद्र ठाकुर, मनीष कुमार,विशाल मंडल,आशुतोष यादव,कपिल पासवान,सुनील कामत,मनोहर मंडल,अमित कुमार आकाश आदि ने अपना कीमती रक्तदान किया।मौके पर मधुबनी सदर ब्लूड बैंक के डॉक्टर ज्वाला,डीईओ विश्वजीत कुमार, लैब टेक्नीशियन किरण कुमारी जीएनएम सिंधु कुमारी समेत संस्था के सतीश मंडल, रमेश ठाकुर, प्रवीण कुमार झा, अभिषेक झा, दीपक कुमार, शिव नारायण, अजय चौपाल, नीतीश कुमार ,पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!