बकरीद पर्व को लेकर बेनीपट्टी थाना में शांति समिति का हुआ आयोजन
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना परिसर में शुक्रवार की संध्या 5 बजे आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम मनीषा व पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के बीच कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।उपस्थित लोगों ने पदाधिकारियों को आश्वस्त कराया कि पर्व सौहार्द व भाईचारा के माहौल मनाया जायेगा साथ ही किसी प्रकार की समस्या या सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी जायेगी और प्रशासन का हर संभव सहायता भी किया जायेगा।इस मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार झा, सलहा पंचायत के मुखिया रिझन ठाकुर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासु, जदयू नेता गुलाब साह,राजद नेता मो0अरमान,रूपन साह,गंगुली पैक्स अध्यक्ष प्रेम शंकर राय,वार्ड पार्षद बनकट्टा सुनील नायक, रतीश मिश्र,पाली पंचायत के सरपंच नवो नारायण झा,दामोदरपुर पंचायत के सरपंच संतोष कुमार,राजद के प्रखंड अध्यक्ष राम बरन राम,विमल मिश्रा, मो0 नजीर पूर्व सरपंच करहारा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।बैठक के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उपस्थित पदाधिकारीयों ने जनप्रतिनिधियों से कहा की किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा अगर पर्व के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हो तो इसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें ताकि प्रशासन उचित कारवाई करते हुए विधि व्यवस्था कायम कर सके।