नौ दिवसीय अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पूजा पंडाल में पूजा करते
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उतरी पंचायत स्थित मुनिटोल के दुखहरण महादेव परिसर में नौ दिवसीय बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उतरी पंचायत स्थित मुनिटोल के दुखहरण महादेव परिसर में नौ दिवसीय अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ के सातवे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी महिला कीर्तन मंडली के साथ कई गाव के कीर्तन मंडली इस में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है वही कमीटी की ओर से दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु के लिए बिसाल पंडाल बैठने के लिए कुर्सी खाने पीने रोशनी और साउंड की व्यवस्था की गई है भीसन गर्मी को देखते हुए पंखा एवम कुलर लगाया है कमीटी के सदस्य श्रद्धालु की सेवा में तत्पर रहते है प्रखंड क्षेत्र के बजराहा रूपौली नहासा केरवार सोहस सिमरी भोजपंडौल अतरौली अरेर सरिसो परसौनी गेनौर एवम कई गांव के मंडली कीर्तन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे है पूजा कमीटी अध्यक्ष अमोल मिश्र कोषाध्यक्ष नंदन कुमार मिश्र पवन कुमार मिश्र रंजीत कुमार ठाकुर नारायण मिश्र कौशल मिश्र महेश मिश्र ललित मिश्र भागवत झा विजेंद्र मिश्र राज कुमार मिश्र राम नारायण झा आदि लोग थे। के सातवे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी। महिला कीर्तन मंडली के साथ कई गाव के कीर्तन मंडली इस में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है वही कमीटी की ओर से दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु के लिए बिसाल पंडाल बैठने के लिए कुर्सी खाने पीने रोशनी और साउंड की व्यवस्था की गई है भीसन गर्मी को देखते हुए पंखा एवम कुलर लगाया है कमीटी के सदस्य श्रद्धालु की सेवा में तत्पर रहते है प्रखंड क्षेत्र के बजराहा ,रूपौली, नहासा, केरवार, सोहस, सिमरी, भोजपंडौल ,अतरौली, अरेर, सरिसो, परसौनी ,गेनौर एवं कई गांव के मंडली कीर्तन में भाग लेने के लिए पहुंच रहे है पूजा कमीटी अध्यक्ष अमोल मिश्र कोषाध्यक्ष नंदन कुमार मिश्र पवन कुमार मिश्र रंजीत कुमार ठाकुर नारायण मिश्र कौशल मिश्र महेश मिश्र ललित मिश्र भागवत झा विजेंद्र मिश्र राज कुमार मिश्र राम नारायण झा आदि लोग थे।