तीन मासूम बच्चों की गड्ढे में डूब कर हुई मौत
पीड़ित परिवार रोते बिलखते
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम धनौजा वार्ड संख्या छः पंचायत समदा में तीन बच्चे की डूब कर मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी जैसे ही धनौजा गांव के लोगों को मिला लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पीड़ित परिवार के घर रोने चिल्लाने की पिचकर ने लोगों को दिल दहला दिया। घटना के संबंध में बताया गया किगुरुवार समय करीब 12 बजे दिन में गुड्डू मंडल उम्र करीब 8 वर्ष,खुशबू कुमारी उम्र करीब 10 वर्ष दोनों पिता मोहन मंडल व दुर्गा कुमारी उम्र करीब 10 वर्ष पिता दिवेश मंडल गाँव के ही पश्चिमी भूभाग स्थित मटकोरबा में खेल का समान बनाने की नीयत से मिट्टी खोदने गये थे। मिट्टी निकालने के बाद बच्चे हाथ पांव धोने गया । एक बच्चा गड्ढे में गिर गया तो दूसरे बच्चों ने उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूदा फिर तीसरे बच्चे ने भी दोनों को बचाने हतु गड्ढे चला गया। गड्ढे में पानी के साथ-साथ कीचड़ भी जमा हुआ था। जिसके कारण डूब कर उक्त तीनों बच्चे की मृत्यु हो गई।परिजनों द्वारा तीनों बच्चे को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में लाया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनान डॉक्टर ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।उक्त तीनों बच्चे के परिजन दैनिक मजदूरी करते हैं घटना के समय मृतक के पिता मजदूरी के सिलसिले में अन्यत्र गये थे । जहाँ उन्हें दुरभाष पर घटना की जानकारी दी गई। बेनीपट्टी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। इधर धनौजा गांव सहीत आसपास के गांव में घटना की चर्चा और दुख व्यक्त करने का सिलसिला जारी है।