नए अपराध कानून के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
प्रशिक्षण शिविर में एसपी अन्य पुलिस पदाधिकारी
मधुबनी
नगर भवन, मधुबनी में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में मधुबनी जिले के पुलिस पदाधिकारियों का बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार नये आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण दिया गया । उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी भाग लिया। वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के डीजीपी एवं अन्य बरिये पदाधिकारी के द्वारा नए कानून अपराध से संबंधित बातों की जानकारी दिया गया। जिसमें बिहार मे पुलिस पदाधिकारी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुछ बरसों में जो नए पुलिस पदाधिकारी की पदस्थापना हुई है उन पदाधिकारीके लिए यह प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण था। सभी पुलिस पदाधिकारी इस प्रशिक्षण में अपराध से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल किया। प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधीक्षक सुशीलकुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।