अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जख्मी युवक दरभंगा रेफर
मधुबनी
मोहन झा
जिले के बेनीपट्टी थाना अतर्गत त्यौथ गांव में शनिवार के शाम 7:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने गांव के ही हरिओम झा पिता विकास झा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जख्मी हरिओम झा को ग्रामीण की मदद से बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी जैसे ही बेनीपट्टी थाना पुलिस को मिली तो दर्जनो पुलिस बल के साथ थाना अध्यक्ष गौतम कुमार पहुंच कर मामले की तहकीकात करना प्रारंभ कर दिया है। घटना के कारणै की पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की छानबीन में लग गई है। घटनास्थल त्यौथ गांव के वार्ड नंबर 1 काली स्थान के निकट हुई हैं।