December 23, 2024

शराब तस्करों द्वारा पैंथर टीम पर चलाई गोली कांड में एक पिस्टल चार जिंदा करतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

0
जख्मी जवान
जयनगर 
 शराब तस्करों ने जयनगर थाने के पैंथर टीम पर कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चौक राष्ट्रीय राज्य मार्ग जयनगर से दरभंगा 527 बी मुख्य मार्ग पर चलाई गोली से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल जवानों की पहचान महमूद आलम एवं राहुल सिंह बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जयनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर शराब का खेप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर छपराढी कुआढ नरार गांव के रास्ते अन्य जगह भेजने की योजना बना रहा है। जयनगर थाने के पैंथर टीम के जवान महमूद आलम एवं राहुल कुमार ने अन्य चौकिदार के सहयोग से शराब तस्कर का पीछा करते हुए कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चौक के समीप मुख्य सड़क राष्ट्रीय राज्य मार्ग 527 बी पर पहुंचा तो शराब तस्करों के द्वारा पुलिस जवानों पर तीन फायर किया। जिससे मौके पर मौजूद पैंथर टीम के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य चौकिदार शराब तस्करों के गोलीबारी से बाल-बाल बच गया। आनन-फानन में चौकिदार और आसपास के लोगों के सहयोग से घायल जवानों को जयनगर के अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने ईलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों द्वारा भी तस्कर के फायरिंग के जवाब में फायर किया गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस ने घायल जवानों को देखने अस्पताल पहुंचे। शराब तस्करों द्वारा पुलिस पर गोली चलाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। अपराधियों के गिरफ्तारी करने के लिए जयनगर पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है। महमूद आलम नामक पैंथर टीम जवान के माथे में एवं राहुल सिंह के दांए जांग में गोली लगने की सूचना है। घटना के संबंध में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 12 घंटे के अंदर घटना में सम्मिलित चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी के पास से एक पिस्टल दो जिंदा करतूस और दो मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी अमर यादव पिता बालेश्वर यादव गांव चतरा खजौली छोटू यादव पिता दिना यादव गांव केवलपत्ती राजनगर अजीत कुमार महतो पिता महेश्वर महतो गांव रामपट्टी राजनगर सुरेश साफी पिता गणेश साफी केवलपत्ती राजनगर के रहने वाला है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!