नौ दिवसीय नवाह संग कीर्तन कार्यक्रम का होगा आयोजन
पूजा अर्चना करते पंडित
मधुबनी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मुरलियाचक मुनिटोल में शुक्रवार को नवाह संग कीर्तन का आयोजन किया गया । 501 कन्यायो के द्वारा कलश स्थापना से प्रारंभ किया गया है। नीलकंठेस्वार महादेव स्थान के जलासय से कलश भर कर पूजा पाठ के बाद पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर यज्ञा स्थल में कलश स्थापित किया गया। श्री राम नाम के जय उदघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमेय बना हुआ है। पूजा पर पवन कुमार मिश्र थे। जबकि पंडित रंजीत कुमार ठाकुर शास्त्री द्वारा पूजन सबिधि पूर्वक करवाया गया। पूजा कमिटी के अध्यक्ष अमोल मिश्र ने बताया कि 7 जून से 17 जून तक नवाह कीर्तन होगा 17 जून को होम जप कुंवारी कन्या ब्राह्मण भोजन एवम भंडारान के बाद समापन होगा। कीर्तन के लिए 8 कमिटी का गठन किया गया है एक कमिटी को 3 घंटा का समय मिलेगा 9 सदस्य कमिटी रहेगा । कमिटी सदस्य अमोल मिश्र अध्यक्ष नारायण मिस कोषाध्यक्ष कौशल मिश्र महा सचिव विनय कुमार ठाकुर सचिव महेश मिश्र संभू मिश्र विकी कुमार झा नीरू भाई एवं अन्य उपस्थित थे।