कछड़ा में मुख्य सड़क पर लगा जलजमाव दे रहा बीमारी को न्योता
सड़क पर जमा है बरसों से पानी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत कछड़ा गाँव में बनकट्टा होते हुए ऐतिहासिक उच्चैठ भगवती स्थान मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क पर लगातार जलजमाव रहने से स्थानीय लोगों में बीमारी का डर सताने लगा है।लोगों ने राष्ट्रीय सहारा की टीम से बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है साथ ही इस जलजमाव वाले सड़क किनारे एक नाला भी था जिसे कुछ एक लोगों द्वारा जबरन बन्द कर दिया गया है जिसके चलते आम दिनों में भी यह सड़क तालाब बना रहता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ बरसात के अलावा आम दिनों में भी लगातार जलजमाव रहता है जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी परिसानी होती है साथ ही स्थानीय लोगों को जमा हुआ पानी दुर्गंध के साथ नई नई बीमारियों का न्योता भी दे रहा है।कई नाराज लोगों ने यह भी बताया कि इस समस्या का कोइ समाधान नहीं है क्योंकि कई बार स्थानीय पदाधिकारियों ने इसे निरीक्षण के दौरान देखा भी है लेकिन आज तक यह समस्या सालों से यथावत है।इस संदर्भ में पूछे जाने पर दुरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी के कनीय अभियंता शिवानी झा ने बताया कि वह सड़क आउट ऑफ मेंटेनेंस हो गया है अब यह सड़क नया बनेगा।जलजमाव पर उन्होंने कहा कि संवेदक से बोलते हैं ताकि आमजन को जल जमाव से मुक्ति मिल जाय।