क्राइम मीटिंग में थानेदारों को मिला अपराध पर अंकुश लगाने का सबक
बैठक करते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
अनुमंडल स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को डीएसपी दिवेश की अध्यक्षता में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग हुई।इस दौरान डीएसपी ने सभी थानेदारों से उनके थाना क्षेत्र में घटित कांडों की जानकारी लेने के बाद कई आवश्यक निर्देश देते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ अपराधियों की धर पकड़ में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया।डीएसपी दिवेश ने सभी थानेदारों से विभिन्न कांडों के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शराब तस्करों पर नकेल कसने के अलावा थाना क्षेत्रों में लगातार चोकसी बरतने के लिए भी निर्देश दिया ताकि थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।इस क्राइम मीटिंग में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार,औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार,खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी,बिस्फी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार,पतौना थाना अध्यक्ष राजकिशोर, अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि और प्रभारी थाना अध्यक्ष मधवापुर अमर उमराव सहित रीडर रंजीत कुमार भी मौजूद थे।