झंझारपुर लोक सभा सीट से जदयू प्रत्याशी आरपी मंडल ने जीत दर्ज की
प्रमाण पत्र लेते
मधुबनी
झंझारपुर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने 184169, वोट से जीत दर्ज की है। रामप्रीत मंडल दूसरे बार जदयू कोटे से ही सांसद बने हैं। उन्होंने भीआईपी प्रत्याशी सुमन कुमार को पराजित किया है। झंझारपुर लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। प्रत्याशियों को
कितना मिला मत सूची के साथ उपलब्ध है।
1,गुलाब यादव – बहुजन समाज पार्टी,-73884,
2, रामप्रीत मंडल-जनता दल यूनायटेड , -533032,
3, बब्लू कुमार-आदर्श मिथिला पार्टी ,-11673,
4 विजय कुमार मंडल-सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कॉम्युनिस्ट) ,-8577,
5, विद्यानन्द राम-वाजिब अधिकार पार्टी ,-10862,,
6 सुमन कुमार- विकासशील इंसान पार्टी ,-348863,
7, गंगा प्रसाद यादव-निर्दलीय ,-18074,
8 ,गौरी शंकर साहू-निर्दलीय ,-14325,1
9, राजीव कुमार झा-निर्दलीय, -12513,
10, राम प्रसाद राउत-निर्दलीय-25010