दामोदरपुर गाँव में टेंपो चालक हत्याकांड में सात लोगो पर हुआ मामला दर्ज
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव में टेंपो चालक मुन्ना कुमार झा हत्याकांड में बेनीपट्टी थाना में सात ज्ञात और पाँच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मृतक के पिता हर्ष नारायण झा उर्फ हरखू ने आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है।आवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि विगत गुरुवार 30 मई की संध्या में दामोदरपुर निवासी सोनू झा,रानीपुर निवासी बड़ा बाबू,बलिया के संजीव झा,बनकट्टा निवासी विनोद साह व दिलीप डोका, बेहटा निवासी जितेन्द्र साह, पाली के छोटू सहित अन्य पाँच लोगों ने साजिश कर मेरे पुत्र की बेरहमी से हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया था।ज्ञात हो कि शुक्रवार 31 मई की सुबह दामोदरपुर के मुन्ना कुमार झा का शव बछराजा नदी के पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया था । जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने घण्टो बेनीपट्टी -पुपरी मुख्य सड़क को जाम कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि ज्ञात व अज्ञात आरोपितों की धर पकड़ के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुन्ना हत्याकांड का उद्वेदन जल्द कर लिया जाएगा। मृतक मुन्ना कुमार झा के फोन को साइबर सेल में तहकीकात करना प्रारंभ कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि घटना के समय उक्त फोन से 32 बार बात चीत हुई है। सभी नंबरों को जांच की जा रही है।