खरीफ महोत्सव के तेहत प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों
बेनीपट्टी
स्थानीय ई-किसान भवन परिसर में शनिवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान के तेहत प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलास्तर के कृषि पदाधिकारी सहित कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि के लिये आधुनिक कृषि पद्धति सहित किसानों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी किसानों को दी। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र चनपुरा बसैठ मंगलानंद झा,पशुपालन पदाधिकारी डॉ0अमित कुमार, उद्यान पदाधिकारी नारायण महतो,आत्मा अध्यक्ष जुबैर अहमद,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुदर्शन सिंह आदि ने किसानों को उन्नत कृषि व मृदा संरक्षण हेतु विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण दिया। किसानों की आय दुगुनी करने के उद्देश्य के तहत धान की श्रीविधि, शंकर धान, जीरो टिलेज, पेड़ी ट्रांसप्लांट, अरहर की खेती सहित कृषि के अन्य साधनों की जानकारी दी। इससे पूर्व महोत्सव का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों का आभार प्रकट किया गया। मौके पर खरीफ फसल के लिये धान का बीज प्राप्त करने के लिये पंजीकृत कृषकों द्वारा आवेदन के आधार पर धान का बीज उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी।कार्यक्रम में कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मधुमिता, सहायक तकनीकी प्रबंधक रोहित कुमार सिंह, प्रणव,किसान सलाहकार आश नारायण कमती,राजू कुमार, जितेंद्र कुमार मिश्र, संजय कुमार झा,विनय कुमार झा सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।