December 23, 2024

टेंपो चालक की दर्दनाक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी – पुपरी मुख्य सड़क घंटो जाम

0
जांच करती पुलिस 
बेनीपट्टी
 बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित बछराजा नदी वाले पुल के नीचे से शुक्रवार को सुबह बेनीपट्टी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।शव की पहचान दामोदरपुर निवासी हर्ष नारायण झा उर्फ हरखू झा के करीब 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार झा के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार विगत गुरुवार की संध्या मुन्ना को घर से किसी ने बुलाया था तब मुन्ना के पिता बेनीपट्टी गये थे जब वह घर आये तो मुन्ना के बाड़े में पूछा।घर के अन्य सदस्यों ने कहा कि बाहर जाने का बोलकर गया है।जब समय अधिक हो गया और मुन्ना लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने मुन्ना को खोजना शुरू किया।परिजनों ने मोबाइल पर भी काफी फोन लगाया लेकिन कॉल लगातार बिजी बताता रहा इसी बीच रात्रि करीब ग्यारह बजे मौसम ने भी अपना रंग बदला और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश भी होने लगी जिसके चलते परिजनों को वापस घर लौटना पड़ा।अगले दिन सुबह कुछ लोग जब सौच के लिए नदी पर गये तो शव देख कर भागते हुए इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दिया जहां लोगों ने शव को पहचान कर इसकी सूचना हरखू झा मृतक के पिता को दिया और देखते ही देखते पल भर में लोगों का हुजूम दामोदरपुर पुल के पास उमर पड़ा।
सूचना पर जबतक पुलिस घटनास्थल तक पहुंचती तबतक आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी पुपरी मुख्य सड़क जाम कर दिया और डीएम व एसपी के घटनास्थल पर आने की मांग करने लगे साथ ही लोगों ने एफएसएल की टीम से घटना के जाँच की मांग करने लगे।तब मौके पर डीएसपी बेनीपट्टी दिवेश,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार, बीडीओ बेनीपट्टी डॉo रवि रंजन सहित पुलिस बल को लोगों के समझाने बुझाने और जाम हटवाने में पसीने छूट गये जहाँ लोगों को फोरेंसिक जांच टीम से घटनास्थल की जाँच व पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद पुपरी बेनीपट्टी पथ से जाम हटवाकर आवागमन बहाल किया गया।इसके बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और काफी सघन जाँच की तब शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।मौके पर डीएसपी बेनीपट्टी दिवेश ने कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुट गई है मुजरिम जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ जायेगा बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा। वहीं इस घटना की खबर से परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!