मतगणना कार्य को स्वच्छ निष्पक्ष निष्पादन के लिए पुलिस पदाधिकारी तत्पर:-एसपी
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी
मधुबनी
मधुबनी लोकसभा, एवं झंझारपुर लोकसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यलय कक्षा में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचल निरीक्षक पदाधिकारी थाना अध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की।बैठक में पुलिस अधिकारियों से लोकसभा चुनाव 2024, मतगणना के अवसर पर शांति,विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अधिकारी तैनात रहें।बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में मतगणना के दिन चौकस रहे और गस्ती क्षेत्र में करते रहे किसी भी प्रकार का कोई घटना ना घटे इसके लिए पुलिस क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। शांति पर मतगणना कार्य को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाह करें। बैठक में अपराध नियंत्रण, शराब माफियाओं पर शक्ति बरतने, फरार अपराधियों को गिरफ्तारी करनेका भी निर्देश दिया। बैठक में बेनीपट्टी, जयनगर, झंझारपुर, फुलपरास, मधुबनी सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना अध्यक्षों उपस्थिति थे।