कैपिंग सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रुप फोटो
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल से सटे पूर्व ए एन एम कॉलेज में गुरुवार को सत्र 2023- 25 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं के बीच कैपिंग सह शपत ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा व कॉलेज की प्राचार्या निशि कुमारी व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सुशील कुमार,डॉo पी एन झा,प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ0 रवि रंजन,सहित अन्य अधिकारियों ने कहा कि आज के इस सफल कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले निकट भविष्य में जहाँ भी इस संस्थान से पास आउट होने के बाद ये सभी प्रशिक्षण ले रही छात्राएं जायेंगी उन सभी जगहों के लोग स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित होते रहेंगे और संस्थान का भी मान बढेगा।मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने प्रशिक्षण ले रही छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना किये।इस वर्तमान सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 93 छात्राओं ने अपने प्रशिक्षण के उपरांत पूरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कर्तव्यों के निर्वाहन हेतु शपथ लिया।