थ्री लेयर टाइट सिक्युरिटी व्यवस्था एवं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी मतगणना।
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर बैठक कर कई आवश्यक निदेश दिया।बैठक में डीएम ने कहा कि आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी को हर हाल में ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाए,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्याशी ,उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर)मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी। मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी। इसके तहत जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया जायेगा। जिनके पास प्रवेश हेतु पास होगा वही मतगणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। परिसर के भीतर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी निर्देश दिया। साथ ही आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश दिया गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक मतगणना परिसर में मेडिकल टीम को सभी आवश्यक दवा के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। मतगणना परिसर में धुम्रपान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस एवं अन्य पेय पदार्थ आदि वर्जित रहेगा साथ ही मतगणना परिसर में सेलफोन, मोबाइल, वॉकी टॉकी , एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री वर्जित रहेगा।मतगणना परिसर में मीडिया केंद्र का निर्माण किया जायेगा, जहां मीडिया कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा आदि सुरक्षित रूप से मीडिया केंद्र में ही रखने की व्यवस्था की जाएगी। मतगणना के अवसर पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू रहेगा। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,एडीएम शैलेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि उपस्थित थे।