बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ आम लोगों ने सड़क पर जताया आक्रोश
टायर सड़क पर जलाकर आक्रोश जताते
मधुबनी
बिजली विभाग के अधिकारी के लापरवाही को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने बुधवार को पंडोल सड़क पर आक्रोश जताया। पंडोल प्रखंड के सरहद गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया। जिसकी जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ मधुबनी को, कार्यपालक पदाधिकारी मधुबनी को इसकी सूचना दी गई । लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया है। जिसके कारण आक्रोश में सरहद गांव के जनता आक्रोशित होकर सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रकट किया। गांव के कौशल झा, देवानंद झा, शगुन झा ,गोपाल झा, अमर झा, ललन झा, सोनू झा, भावेश, सुमित, दिलीप शाह, लाल झा, सहित स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गोपाल झा मिथिला वाहिनी के संरक्षक मिहिर झा महादेव ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण आम लोग काफी परेशान है। दिन में 48 का पर गर्म रहता है जिसमें लोग काफी बेचैन रहते है। गुप्त समय में अगर बिजली सप्लाई नहीं हो तो आम लोग परेशान काफी हो जाते हैं। खासकर घर में छोटे-छोटे बच्चों की हालत काफी खराबहो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया गया तो बिजली विभाग के खलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दुर्भाग्य पर बताया कि अभिलंब गांव में चालू कर दिया जएगा।